रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपूर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) स्योहारा रोड़ स्थित आर आर पब्लिक स्कूल में भाई बहन के प्यार का प्रतीक राखी का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । इस अवसर पर कक्षा एक से कक्षा 12 तक के बच्चों के बीच राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के 624 छात्र – छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । रीता त्यागी व स्वाति यादव के निर्देशन में
इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई इन आकर्षक राखियों में अपने भाईयों के प्रति आदर और प्रेम भाव को दर्शाया गया। लक्ष्य गुर्जर अक्षज अग्रवाल, शौर्य गुर्जर, आराध्या गुप्ता, अथर्व गुप्ता, परिधि, मयंक, दीक्षित, नायरा सरीन, पांशुल कंढालिया, लवली कटारिया, तन्वी, हर्षवर्धन, नव्यांश, कनक कटारिया, आन्या, कंगन, आराध्य त्यागी, तेजस्वी, निकुंज, अविरल त्यागी, यश कुमार, अदिति, प्रतीक, जिया,
ऋषभ, सुहान , मुकंद चौधरी, लक्ष्य, शौर्य वर्मा, निकिता यादव, आस्था, सूर्यांश, दिव्यंका, तनिष्का, तरंग , माही, बिहान, वीर प्रताप सिंह, भाविनी, दृष्टि, अजगा आदि ने राखी बनाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार कक्षा एक से हितांशी प्रथम, धैर्य द्वितीय, परि तृतीय कक्षा दो से प्रखर प्रथम, अनाबिया द्वितीय, अर्पित तृतीय कक्षा तीन से नायरा सायरीन प्रथम, देवांश सिसोदिया द्वितीय, तनप्रीत कौर
तृतीय कक्षा चार से गुरवित प्रथम, नियति द्वितीय, जसमीत कौर तृतीय कक्षा पांच से तन्वी प्रथम, तनिष्का द्वितीय, इप्शिता प्रताप तृतीय कक्षा छ: से अयात इदरिसी प्रथम, अक्षज द्वितीय, यश तृतीय कक्षा सात से मनीकणिका सिंह प्रथम, पावनी व अनाया ने संयुक्त रूप से द्वितीय,इंशा रानी तृतीय कक्षा आठ से तपस्विनी प्रथम, निकुंज द्वितीय, आरुषि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । तो वहीं दूसरी ओर कक्षा नौ से कक्षा बारहवीं के लिए अलग-अलग वर्गों में आयोजित की गई प्रतियोगिता में रेड हाउस ने प्रथम, टैगोर हाउस ने द्वितीय व ब्लू हाउस में तृतीय स्थान प्राप्त किया । विद्यालय की प्रबंधिका दीपा गुप्ता ने कक्षा एक से कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई आकर्षक व रंग बिरंगी राखियों की भरपूर सराहना की । इस दौरान विद्यालय की डायरेक्टर प्राची गुप्ता ने इस त्यौहार के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व पर प्रकार डालते हुए कहा कि इस त्यौहार को न केवल एक ही दिन प्रतीक के तौर पर मनाएं बल्कि निरंतर वर्ष भर स्नेह और सौहार्द के साथ मनाएं, ताकि भाई – बहन का पवित्र बंधन अटूट बना रहे । इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिल्पी अग्रवाल, रितु रानी, शाहीन परवीन,अल्का चौहान, शैलेंद्र कौर,पूजा चौहान शगुन चौहान, नेहा सैफी, शैलेंद्र कौर, रश्मि बंसल, रंजना बबीता पाल, वंशिका चौहान चौहान, मोनिका चौहान,मीनू वर्मा आदि का सहयोग रहा।