ब्लाक जलीलपुर के ग्राम प्रधान पद हेतु सम्पन्न हुआ उप चुनाव

Spread the love

रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा

बिजनौर ( परिपाटी न्यूज) ब्लाक जलीलपुर के ग्राम प्रधान पद हेतु उप चुनाव कराया गया नवादा ग्राम पंचायत में जिसमें दो व्यक्ति आमने-सामने खड़े होकर लड़ रहे थे चुनाव आरक्षित सीट पर दो व्यक्तियों ने कराया था नामांकन बड़े शान्ति पूर्ण रूप चुनाव को सम्पन्न कराया गया जबकि अधिकतम लोगों ने अपने-अपने वोट बिल्कुल शान्ति पूर्ण रूप से वोट दिए गए हैं शासन-प्रशासन भी पूर्ण रूप से चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे सब पुलिस बल निषठित मऩोबल चुनाव व्यवस्था में अग्रसर हो कर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए नज़र आए लगभग 70- परसैंट चुनाव हुआ है।