रिपोर्ट अमिताभ सागर
संभल (परिपाटी न्यूज)। असमोली थाना क्षेत्र के कस्बे में संभल जोया मार्ग पर स्थित इफको खाद दुकान पर एसडीएम के साथ कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की छापेमारी के दौरान एसडीएम ने दुकानदार से अभिलेख मांगे तो दुकानदार कोई अभिलेख नही दिखा पाया।कृषि विभाग के अधिकारियों ने स्टॉक रजिस्टर समेत अन्य कागजों को कब्जे में लेने के साथ ही दुकान को सील कर दिया असमोली मे सोमवार की शाम को अचानक एसडीएम विनय कुमार मिश्रा के

नेतृत्व में कृषि विभाग के अधिकारियों ने थाना पुलिस के साथ दुकान पर छापेमारी की छापेमारी की खबर के बाद अन्य खाद दुकानदारों में भी खलबली मच गई इनमें से कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान के शटर बंद कर दिए जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर इफको खाद की दुकान पर छापेमारी की गई है जहां कार्रवाई के दौरान गोदाम में 15 एलपीजी गैस सिलेंडर और 139 खाद की बोरी पाए गए हैं।असमोली क्षेत्र के किसानों ने महंगाई को लेकर इफको उर्वरक बिक्री केंद्र से प्राइवेट उर्वरक के साथ अन्य सामान महंगी कीमतों पर दिया जा रहा था इसी बात को लेकर किसानों ने जिला अधिकारी से भी शिकायत की थी जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी और लेखपाल सचिन गुप्ता व सुभाष चंद्र की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की थी।