रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा
बिजनौर ( परिपाटी न्यूज) थाना चांदपुर में वादी की शिकायत पर तपिन कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम अहरौला थाना चांदपुर जनपद बिजनौर ने थाना चांदपुर पर तहरीर दी के दिनांक 3 8.2024 को अभियुक्त अंकुल पुत्र महावीर अपने सहअभियुक्तो महावीर पुत्र रामस्वरूप सिंह राहुल पुत्र महावीर रोहित पुत्र रणवीर अनिल पुत्र गुलाब अनुज पुत्र सुखबीर सिंह व अन्य साथी नाम पता अज्ञात के साथ मिलकर
हथियारों सहित वादी के खेत पर कब्जा करने का प्रयास करना तथा वादी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया वादी के ऊपर जान से मारने की नियत तथा तमंचे से फायरिंग कर देना तथा वादी के परिजनों को जान से मारने की धमकी देना तहरीर के आधार पर थाना चांदपुर पर मुकदमा संख्या 390 /24 धारा 191(/२ ) 191(३) /190/351(३)/ 351 पंजीकृत किया गया है।कार्यवाही 4 8.2024 को थाना चांदपुर पुलिस द्वारा थाने के वाछित अभियुक्त गण नंबर एक महावीर पुत्र रामस्वरूप नंबर दो राहुल पुत्र महावीर नंबर 3 अंकुल पुत्र महावीर नंबर 4 प्रदीप पुत्र महावीर नंबर पांच अनिल पुत्र गुलाब नंबर 6 रोहित पुत्र रणवीर निवासीगण ग्राम अहरौला थाना चांदपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त गण महावीर राहुल उपरोक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर मय चार जिंदा कारतूसऔर मय चार खोका कारतूस 315 बोर व एक मोबाइल फोन सैमसंग भी बरामद किए गए हैं बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा आर्म एक्ट की वृद्धि की गई शेष अभियुक्त गण की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है विधि कार्यवाही प्रचलित है।गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम व पता महावीर पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम अहरौला थाना चांदपुर जनपद बिजनौर राहुल पुत्र महावीर निवासी ग्राम अहरौला थाना चांदपुर जनपद बिजनौर अंकुल पुत्र महावीर निवासी ग्राम अहरौला थाना चांदपुर जनपद बिजनौर प्रदीप पुत्र महावीर निवासी ग्राम अहरौला थाना चांदपुर जनपद बिजनौर अनिल पुत्र गुलाब निवासी ग्राम अहरौला थाना चांदपुर जनपद बिजनौर रोहित पुत्र रनवीर निवासी ग्राम अहरौला थाना चांदपुर जनपद बिजनौर बरामदगी का विवरण दो तमंचे 315 बर में चार जिंदा कारतूस मय खोका कारतूस 315 बोर एक मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी कागिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम १)उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार थाना चांदपुर जनपद बिजनौर २)आरक्षी 1093 नवनीत कौशिक थाना चांदपुर जनपद बिजनौर (३)आरक्षी 2123 अंकुर कुमार थाना चांदपुर जनपद बिजनौर( ४)आरक्षी 1905 जगदीश तोमर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर (5) आरक्षी 2295 आकाश कुमार थाना चांदपुर जनपद बिजनौर।