रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा
बिजनौर (परिपाटी न्यूज) तहसील चांदपुर के ग्राम मिठनपुर में पौराणिक देव स्थान है जिसका भक्तों द्वारा जीर्णोद्धार कराया गया है।चार वर्षों से श्रावण मास में पूरे-पूरे महीने ओम् नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय का जाप चौबिसों घन्टें निरन्तर रुप से देवता को अर्पित किया जा रहा है जिसमें सभी ग्राम वासियों के सहयोग से परिपूर्ण किया जाएगा और समस्त ग्रामवासी तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं। यह ओम नमः शिवाय श्रावण मास के पूरे महीने जारी रहेगा सभी लोगों की भावनाओं को व्यक्त करने की चेष्टा की गई है। भगवान् भोलेनाथ शिव शंकर घट घट में वास करने वाले हैं सम्पूर्णानान्द

अलौकिक दिव्य दृष्टि मान है इसीलिए भगवान भोले का हर भक्त ही मनोभाव से स्मरण करता रहता है ऐसी पौराणिक परंपरा है और देखने में भी आता है की श्रावण के महीने में कावर भी लोग लाते हैं कितना कितना वजन लेकर जल का आते है बड़ी निष्ठा रखते हैं बड़ा भाव रखते हैं और भगवान भोलेनाथ को समर्पित रहते हैं ग्राम मिठनपुर वाले भी अपने आप का समर्पण भगवान भोलेनाथ को कर देना चाहते हैं इसीलिए चल रहा है निरंतर भगवान भोलेनाथ का जाप ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ।