रिपोर्ट/ इरफान अंसारी
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) जनपद बिजनौर के थाना बढ़ापुर से एक सिपाही का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे सिपाही द्वारा एक व्यक्ति के ऊपर लाठी बरसाई जा रही है।दरअसल आपको बताते चलें थाना बढापुर क्षेत्र की पीआरवी – 2448 पर तैनात सिपाही पंकज कुमार और चालक पवन कुमार एक इवेंट की सूचना पर ग्राम मदपुरी में

मौके पर पहुंचे थे इसी दौरान सिपाही पंकज कुमार द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गयी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई और इस प्रकरण के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगीना द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा द्वारा सिपाही पंकज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है तथा उपरोक्त आरक्षी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ को जांच इस निर्देश के साथ दी गयी है कि 7 दिन में जांच पूर्ण कर रिपोर्ट प्रेषित करें।