रिपोर्ट- अभिषेक पाण्डेय
*पी आर बी 2880थाना क्षेत्र नीमगांव को मिली सफलता *रिपोर्ट -अभिषेक पाण्डेय लखीमपुर (परिपाटी न्यूज)खीरी नीमगांव थाना क्षेत्र की पीआरबी 2880 को मिली सफलता गश्त के दौरान पुलिस ने बरामद की चोरी गई बाइकपुलिस को देख सड़क किनारे अपाचे बाइक खड़ी कर भागे चोर बाईक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर किया पुलिस चौकी इंचार्ज बेहजम के सुपुर्द lपिछले सप्ताह सिंह मोटर्स लखीमपुर पर सर्विस को गई अपाचे शोरूम से हो गई थी चोरी बाइक मालिक ने सदर कोतवाली में दर्ज कराया था शोरूम मालिक के खिलाफ मुकदमा