रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
राजा का ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) ग्राम प्रधान फरहान परवीन के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया गया ।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाए गये पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में पौधा रोपण का कार्यक्रम मुहिम चलाकर किया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत ग्राम प्रधान पति हाजी शमशाद अहमद फरीदी की उपस्थिति में प्राकृतिक सौंदर्य एवं स्वच्छ वातावरण बनाएं रखने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत राजा का ताजपुर के पंचायत भवन,पंडिया रोड, शमशान घाट, कब्रिस्तानों तथा रामलीला वाले बाग में लगभग 1800 पौधे रोपित किये गये।
पौधारोपण कार्यक्रम में ग्राम पंचायतग्राम पंचायत अधिकारी विकास कुमार, ग्राम प्रधान फरहाना परवीन, ग्राम प्रधान पति हाजी शमशाद अहमद फरीदी अखिल भारतीय प्रधान संघ उपाध्यक्ष,शाहरुख फरीदी,टिकेन्द सिंह, सुशील कुमार, भीम सिंह, सुलेमान फरीदी, पंचायत सदस्य अफजाल अहमद, नौशाद सिद्दीकी, जाहिद, दिलशाद अंसारी, जमील एडवोकेट सहित ग्राम के नागरिक शामिल रहे