रिपोर्ट अमिताभ सागर
संभल (परिपाटी न्यूज)। ग्राम बरेड़ा में एक नुक्कड़ सभा की गई जिसमें बहुजन महापुरुषों के विचार एवं नगीना सांसद आजाद समाज पार्टी काशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय एड० चंद्रशेखर आजाद जी संघर्ष एवं कामों को बताया गया और सभी से चंद्रशेखर भाई जी के विचारधारा को आगे बढ़ने का आग्रह किया
और कुछ साथियों को जिम्मेदारियां भी दी।इस मोके पर मेरे साथ में रहें।विनीत कुमार मण्डल उपाध्यक्ष, अमरपाल सिंह ठेकेदार मण्डल प्रचारक,अरविन्द कुमार जिला संयोजक मुरादाबाद, शेखर कुमार गौतम जिला उपाध्यक्ष, रोहित कुमार तहसील ठाकुरद्वारा मीडिया प्रभारी,और आदि अन्य साथी भी मौजूद रहे।