रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा
चांदपुर बिजनौर परिपाटी न्यूज ने आज़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ में अक्षय टेक्नीशियन के वार्तालाप की गई और जानकारी ली गई कि यहां पर दिन भर में कितने अक्षय किए जाते हैं और मरीजों को अक्षय की क्या सुविधा है चाचा आज मैसेज से बात करने के बाद पता लगा के दवाइयां बाहर से नहीं लिखी जाती और
सारी दवाइयां अस्पताल में काउंटर पर उपलब्ध रहती है वहां पर तीन डॉक्टर है ।एक अधिकारी है ।अस्पताल में देखा गया कि वहां पर अत्यधिक भीड़ देखने को मिली कयी गांव से लोग वहां पर अपना इलाज कराने आते हैं दांड दांत कि भी सुविधा है सारे टेस्ट लगभग होते हैं और एक्स-रे कॉफ़ी किए जाते हैं देखने में आया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्याऊ में बहुत मरीज देखने को में आए हैं।