एसपी कालेज में किया गया तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन
रिपोर्ट-एसपी तंवर
तिगरी, चांदपुर ( परिपाटी न्यूज़)- आज एसपी कालेज तिगरी चांदपुर में विश्वविद्यालय स्तर पर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजन महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी के द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता में एम0 जे0 पी0 आर0 यू0 के अन्तर्गत आने वाले अधिकतर विद्यालयों के छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष थाना हीमपुर दीपा, चांदपुर( बिजनौर )के द्वारा किया गया। तीरंदाजी प्रतियोगिता तीन स्तर इंडियन राउंड , कम्पाउंड राउंड और रिकर्व राउंड स्तर पर आयोजित की गई । इंडियन राउंड में लड़को में नवनीत कौशिक ( रमाबाई डिग्री कालेज गजरौला)ने प्रथम , हर्ष कुमार ( रमाबाई डिग्री कालेज गजरौला) ने द्वितीय तथा धर्मेन्द्र कुमार (बरेली कालेज बरेली) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यदि बात करे इंडियन राउंड में लड़की वर्ग की तो यज्ञिका आर्या ( चौटीपुरा) प्रथम, रिया रानी ( एसपी कालेज तिगरी चांदपुर) द्वितीय तथा इलमा( एस0बी0डी0 धामपुर) तृतीय
स्थान पर रही। कम्पाउंड राउंड पुरुष वर्ग में भानुप्रताप सिंह ( बरेली कालेज बरेली) ने प्रथम तथा आदित्य कुमार ( एसपी कालेज तिगरी चांदपुर) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तीरंदाजी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन आब्जर्वर डाक्टर पंकज सिंह प्रवक्ता हिन्दू कालेज मुरादाबाद तथा टीम मैनेजर डाक्टर साकिब प्रवक्ता हिन्दू कालेज मुरादाबाद तथा पूनम शर्मा गुरुकुल चौटीपुरा की देखरेख में हुआ। प्रतियोगिता में निर्णायक की
भूमिका में महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी से तीरंदाजी के नामित विशेषज्ञ दयानंद आर्या और कपिल भारती रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्रबंधक राहुल बंसल, संदीप बंसल और अर्पित बंसल के साथ साथ प्राचार्य नितिन ढाका के अतिरिक्त समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।