रिपोर्ट- अजमल अंसारी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया चाँदपुर
चांदपुर(परिपाटी न्यूज़)। बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव रसूलपुर नगला का है। जहां सोमवार को मदरसे में पढ़ने गए तीन बच्चे अचानक लापता हो गए लापता बच्चों में एक ही उम्र 8 वर्ष दूसरे की चार और तीसरे की डेढ़ वर्ष है।
परिजन तीनों बच्चों की 3 दिन से लगातार तलाश कर रहे हैं लेकिन उनके तीसरे दिन भी सुराग नहीं लगा जिसे परिजनों को अनहोनी का डर सता रहा है परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई है।