रिपोर्ट – भुवनेश राणा/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया, भेल, हरिद्वार।
हरिद्वार ( परिपाटी न्यूज़)। रानीपुर, भेल स्पोर्ट्स क्लब हरिद्वार के सौजन्य से अंतर इकाई शूटिंग बॉल प्रतियोगिता 2023 24 का शुभारंभ किया गया।
प्रतियोगिता 13 दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 तक चलेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक पीसी झा HEEP & CFFP के द्वारा किया गया। तथा इसके उद्घाटन के समय भेल गीत गाया गया,
जिसमे HEEP के महाप्रबंधक प्रभारी बी के रायजादा स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार और एस के सुमानी, आलोक शुक्ला, एस के गर्ग आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में यूनियन के प्रतिनिधि दर्शक भी भारी संख्या में मौजूद रहे। शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में भेल की कई इकाइयों ने भाग लिया जिसमें हरिद्वार, झांसी, भोपाल, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुचिरापल्ली की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता अभी भी जारी है। आपको बता दें कि इन प्रतियोगिताओं से प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ता रहता है जो की शरीर के और दिमाग के लिए बहुत जरूरी है। भेल की अलग-अलग शाखाएं ऐसे उत्कृष्ट कार्य करते रहते हैं तभी तो भारत में भेल का सबसे ज्यादा नाम है।