संवाददाता-मनोज कुमार सैनी/परिपाटी न्यूज मीडिया
निजामतपुरा गंज बिजनौर (पीपीएन) निजामतपुरा निवासी जयपाल सिंह अपनी कुट्टी मशीन पर पशुओं के लिए अगोले की कुट्टी काट रहा था। कुट्टी काटते हुए इंजन से अचानक पटा उतरने पर वह इंजन को बंद करने के लिए चला जैसे ही इंजन बंद करने को हाथ बढ़ाया तो पटेकी चपेट में आकर जयपाल सिंह पुत्र नन्हे सिंह उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। परिवार वालों का कहना है की हमारी देख लालन पोषण सब यही कर रहे थे। जयपाल सिंह के 5 बच्चे हैं जिनमें से दो लड़कियों की शादी हो चुकी है। एक लड़की की शादी अगले माह मई में है जिसकी 29 मई को बारात आनी थी। दो पुत्र जो नाबालिक है। एक 8 वर्ष का और दूसरा 14 वर्ष का है। जयपाल सिंह की पत्नी का कहना है की मैं अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करूंगी। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटने से परिवार बहुत गहरे सदमे में है।
वही जयपाल सिंह के परिवार व रिश्तेदारों का कहना है कि बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया जाए ।तुरंत गंज चौकी इंचार्ज को सूचना दी गई ।और बॉडी को पीएम के लिए बिजनौर भेज दिया गया ।वहीं हमारी टीम ने क्षेत्रीय लेखपाल से बात की तो उन्होंने कहा कि इनको किसान निधि योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिलाया।