![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/04/vlcsnap-2020-10-06-18h34m51s286-3-1024x576.png)
रिपोर्ट- गुरु चरण सिंह चौहान/परिपाटी न्यूज़ मीडिया
हरिद्वार पीपीएन। महाकुंभ मेला हरिद्वार के बैरागी केम्प क्षेत्र में अव्यवस्थाओं से नाराज बैरागी संतो ने अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह के साथ पहले काफी नोकझोंक की बाद में गुस्साए संतो ने अपर जिलाधिकारी की पिटाई कर दी है, जिससे अपर जिलाधिकारी हरवीर सिंह को चोटे आई है, झगड़ा होते देख बीच-बचाव करने आए पुलिसकर्मियों को भी गुस्साऐ संतों ने नहीं छोड़ा, सूत्रों के अनुसार पता चला कि हरवीर सिंह के गनर को काफी चोटें आई हैं, आपको बता दें कि हरवीर सिंह निर्मोही अखाड़े में संतो के साथ मुलाकात करने पहुंचे थे, तभी कुछ संत भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी, हरवीर सिंह के चोटे भी आई हैं फिलहाल मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है, कुछ साधु अपना कैंप खाली करके इधर उधर हो गए हैं, और मेला आईजी संजय गुंज्याल मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल पुलिस फोर्स ने निर्मोही अखाड़े के कैंपों को चारों ओर से घेर रखा है, बाकी सूचना मिलने पर जानकारी दी जाएगी।