मानवाधिकार दिवस पर लोगों को जागरूक किया

Spread the love

मंडल ब्यूरो-एसपी तंवर/परिपाटी न्यूज मीडिया

बिजनौर परिपाटी न्यूज। l आज 10 दिसम्बर 2021,दिन शुक्रवार को एमoडीo कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन निकट चामुंडा मंदिर बिजनौर में राष्ट्रीय योजना सेवा की प्रथम, द्वितीय, तृतीय इकाई ने “मानव अधिकार दिवस” के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय

के प्रबंधक डॉ० विदित चौधरी,चेयरमैन डॉ०एके जैन और प्रबंध समिति की सदस्य दीपा चौधरी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया । इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मानव को अपने अधिकारों के प्रति सचेत करने के लिए एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। जिसके माध्यम से बताया गया कि हम अपना कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है उसे अपना मत अपनी इच्छा से डालने का अधिकार है। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ० विदित चौधरी ने छात्र- छात्राओं (अंकित, अमन, सुमित, उज्जवल, सोनी, निशिता ) आदि गाँव में रैली निकालने के लिए बधाई देते हुए कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं जो आपको ये अवसर प्राप्त हुआ l एमडी कालेज में आयोजित इस कार्यक्रम का सफल संचालन गृह विज्ञान की प्रवक्ता प्रगति राठी ने किया। इस अवसर पर जितेंद्र चौधरी, डॉक्टर अमित चिकारा, सुरभि अग्रवाल, प्रीति सेतिया, धीरेंद्र पवार, राजेंद्र पाल सिंह, धर्मपाल सिंह, हिना नाज,स्वाती भारद्वाज आदि मौजूद रहे।