स्योहारा में सात दिवसीय रोगानुसार योग कार्यक्रम का भव्य समापन

Spread the love

संवाददाता-जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) स्योहारा में 7 दिन से चल रहे रोगानुसार योग कार्यक्रम का आज समापन हुआ l जिसमें पतंजलि योग समिति के सदस्यों ने भाग लिया पतंजलि योग महिला राज्य प्रभारी श्रीदेवी ने कहा कि ”जलनेति,शंख प्रक्षालन,एनिमा बस्ती वमनधौतिसूत्रनेति षट्कर्म सीखकर रोग दूर करें’ lमहिला पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में दिगंबर जैन इंटर कॉलेज स्योहारा में सात

दिवसीय रोग अनुसार शिविर का आज समापन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महिला राज्य प्रभारी श्रीदेवी, अंजू अरोड़ा जिला प्रभारी, बी आर पाल जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास, योगाचार्य प्रकाश चंद, डॉ नीरज जिला मीडिया प्रभारी, कविता रस्तौगी, सारिका गर्ग, शोभित जैन, लवी कुमार, विनीत कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया l महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी अंजू अरोड़ा ने सूक्ष्म व्यायाम ,सुप्त वज्रासन, शिशु पालन वज्रासन, अर्धा चंद्रासन ,गोमुख आदि आसन कराते हुए उसके लाभ भी बताएं l पूजा, सारिका, कविता ने विधिवत सूर्य और, मुख्य योगाचार्या राज्य प्रभारी श्रीदेवी ने जल नेति ,सूत्र नेति सिखाने के साथ- साथ यज्ञ हवन ,एनिमा, बस्ती, धोती ,अग्नि चिकित्सा, वायु- चिकित्सा, जल- चिकित्सा ,अवकाश- चिकित्सा आदि के माध्यम से स्वास्थ्य के सूत्र भी बताएं l पतंजलि योग समिति के योगाचार्य प्रकाश चंद्र ने पंचतत्व चिकित्सा के स्वर्णिम सूत्र बताते हुए कहा कि रसोई घर में प्रयोग होने वाले धनिया, मेथी, औषधीय गुणों से भरपूर है , और वहीं उन्होंने कहा कि मिट्टी, पानी ,धूप, हवा और आकाश तत्व के द्वारा साध्य, असाध्य रोगों का निरापद उपचार सीख कर सभी योग साधक बनकर लाभ भी उठा सकते हैं l

कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपना योग प्रदर्शन दिखाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया, l कार्यक्रम में पहुंचे डॉक्टर सचिन कौशिक ने इस भव्य रोगानुसार योग शिविर की सराहना करते हुए कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताया, समाजसेवी कमलजीत नूर ने कहा कि राजा का ताजपुर एवं स्योहारा पतंजलि योग समिति गांव-गांव और विद्यालयों में जाकर सबको योग आयुर्वेद के प्रति जागरूक कर रही है उन्होंने कहा कि यह जिले से बाहर भी योग का प्रचार प्रसार कर रही है l राजा का ताजपुर से पूर्व प्रधान सुरेश कुमार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि लगभग 10 वर्ष पहले के कार्यक्रमों में सीमित संख्या रहती थी आज अंजू अरोड़ा एवं प्रकाश चंद्र के कार्यक्रमों में योग साधकों की बड़ी संख्या और बहुत सुंदर व्यवस्था रहती है , l बिजनौर से आए वीआर पाल ने योग शिविर के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया डॉ अनुज ने स्वरचित स्वागत गीत- गा कर सबका मन मोह लिया औरशिविर में सम्मिलित सभी लोगों को एक बैग में स्वास्थ्य संबंधी पत्रक ,गीता की पुस्तक,डायरी ,पेंसिल आदि उपयोगी सामग्री रखकर दिया गया l अंत में सभी अतिथियों ,पत्रकारों, एंव समाज सेवी लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिजनौर की टीम, प्रदीप अग्रवाल, अरविंद आर्य, विनय वर्मा, अर्जुन सिंह, राजेंद्र आर्य, मानसी गुप्ता, शशि गुप्ता, अर्चना जैन, कोमल, प्रियांशु, कमलेश नीमा जैन, डॉ ऋषि पाल, विनीत कुमार, शुभम वालिया आदि उपस्थित रहे।कुशल संचालन मानवेंद्र जी ने किया।