पत्रकार-बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार पीपीएन:-आज शिवालिकनगर शिव मंदिर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित देश के जाबांज वीर जवानों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। जनरल रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए, दो मिनट का मौन रखा गया और शिव मंदिर शिवालिकनगर से एटीएम चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर पुण्यात्मा की
शांति के लिए प्रार्थना की।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बोलते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि जनरल रावत के निधन से देश और उत्तराखंड को बहुत बड़ी क्षति हुई है इस घटना से सभी को आघात लगा है। जनरल रावत के कार्यों को याद करते हुए अध्यक्ष राजीव ने कहा कि म्यांमार में
आतंकियों के खिलाफ विशेष अभियान और पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। राजीव शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना को आधुनिक स्वरूप देने में जनरल रावत का अहम योगदान है उनकी वजह से रक्षा सौदों में तेजी आई है सही मायने में उनका व्यक्तित्व ऐसा था कि वह कई मोर्चों का एक साथ आसानी से संभाल लेते थे। अदभुद्ध नेतृत्व क्षमता ,शौर्य ,साहस तथा उनकी कमाल की दूरदर्शिता के चलते चीन ,पाकिस्तान समेत देश के सभी दुश्मन उनसे थर्राते थे।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभासद पंकज चौहान, हरिओम चौहान, रीना तोमर, सुभाष गुर्जर,प्रदेश
कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र बिश्नोई, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला, महामंत्री अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, देवकीनंदन पुरोहित, प्रदीप शर्मा, संजीव गुप्ता, अमित भट्ट, साहिब वालिया,अजय अरोड़ा , वृंदावन बिहारी, निशांत,ओ एन शुक्ला, शशि भूषण पांडे, अवनीश मिश्रा, भारत भूषण चौहान, अवधेश राय, पुरुषोत्तम भारती, अंकुश मलिक, आरबीएस कुशवाहा, राजीव शर्मा, जय ओम गुप्ता,श्रवण कुमार, धनाराम, संदीप शुक्ला, संजय कुमार, तनुज अग्रवाल, मनोज शुक्ला, ऐश्वर्या पांडे, विनय तिवारी,संदीप शुक्ला, रितेश गौड़, एसपी बोटीयाल, प्रह्लाद कुमार, सत्येंद्र पंवार, सोनू सैनी, सुरेश मोहन अंथवाल आदि उपस्थित रहे।