![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/08/Screenshot_20210617-165943_Gallery-15.jpg)
संवाददाता-हर्षित भारद्वाज/परिपाटी न्यूज मीडिया
चांदपुर बिजनौर(परिपाटी न्यूज) चांदपुर नगर के सभी धर्म प्रेमियो के लिए ये शुभ ख़बर है कि आपके शहर “चाॅन्दपुर” मे दिनाॅक- 12-08-2021ई0 दिन-गुरूवार से यानि आज से, दिनाॅक- 20-08-2021 ई0 दिन शुक्रवार तक, पावन “श्री विष्णुधाम मन्दिर व आश्रम” मो0 गोकुल नगर, चंद्रलोक कालोनी (सिलारा) चान्दपुर मे, समय “अपराह्न 3 बजे से सांय 6बजे तक, श्रावण मास के अन्तर्गत “नव दिवसीय शिव महापुराण” का आयोजन “श्री विष्णुधाम मन्दिर व आश्रम” “सेवा समिति” द्वारा किया जा रहा है।जिसमे शिवमहापुराण के “रसिक कथाव्यास” पं रविन्द्र भारद्वाज ( संघर्षी महाराज) के मुखार- बिन्द से “कथा श्रवण” करने का सौभाग्य प्राप्त होगा ।अतः जो भक्त कथा श्रवण का आनंद लेना चाहते हैं। वह समयानुसार नगर के विष्णु धाम मंदिर चान्दपुर पहुंचे।
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210812-WA0004-1024x768.jpg)