जंगल में लगी भिषण आग

Spread the love

संवाददाता- कुलदीप भार्गव
जहानाबाद, बिजनौर परिपाटी न्यूज़- दिन बुधवार दिनांक 13-1-2021 को गंज चौकी क्षेत्र के जहानाबाद ग्राम के अंतर्गत आने वाले वन विभाग के क्षेत्र में अचानक आग लग गई धीरे धीरे आग ने अपना भीषण रूप धारण कर लिया और वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पता लगा की इस आग में जो नए पौधे लगाए गए थे वह काफी संख्या में जल चुके हैं आग में न जाने कितने पक्षी और छोटे-मोटे वन्य जीव भी जल गए खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया था