प्रजापति समाज के सम्मानित सदस्यों के साथ मिलकर हवन पूजन

Spread the love

ब्यूरो चीफ-विजेन्द्र सैनी/परिपाटी न्यूज मीडिया

हरिद्वार(परिपाटी न्यूज) दक्ष प्रजापति जी की जयंती के पर्व पर समाज सेविका संगीता प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ उत्तराखंड व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बहादराबाद ने अपने निज निवास स्थान पर प्रजापति समाज के सम्मानित सदस्यों के साथ मिलकर हवन पूजन कर प्रसाद वितरण कर समाज को श्री दक्ष प्रजापति के विषय से विस्तार से चर्चा की गई, इस दौरान संगीता प्रजापति ने बताया कि दक्ष प्रजापति को अन्य प्रजापतियों के समान ब्रह्माजी ने अपने मानस पुत्र के रूप में उत्पन्न किया था। दक्ष प्रजापति का विवाह मनु स्वायम्भुव मनु की तृतीय कन्या प्रसूति के साथ हुआ था। दक्ष राजाओं के देवता थे।

शिव पुराण के अनुसार दक्ष को जब बकरे का सिर प्राप्त होता है तब बाद में वह अपनी पत्नी प्रसूति के साथ काशी में महामृत्युंजय का मंत्र जप ते हुए प्रायश्चित करते है जब माता पार्वती का विवाह शिवजी से संपन्न होता है तब उनकी बारात कैलाश जाती है उस समय माता पार्वती भगवान शिव से आग्रह करती है कि काशी चलिए फिर वह दोनों काशी जाते हैं पार्वती वहां पर अपने पिछले जन्म के माता-पिता दक्ष प्रजापति और प्रसूति को मिलती है और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करती है अपने पिछले जन्म के ऋण मुक्ति के लिए वह महादेव से प्रार्थना करती हैं कि मेरे माता-पिता को क्षमा कर दीजिए पार्वती की बात मानकर शिवजी प्रजापति दक्ष को उनका पूर्वमनुष्य मुख दे देते हैं फिर प्रस्तुति माता पार्वती को शिव समेत दारुकवान जाने का आग्रह करती हैं फिर शिव पार्वती के साथ दारुकवन जाते हैं फिर शिव वहां के साधुओं का घमंड तोड़ कर कैलाश जाते हैं।कार्यक्रम में उपस्थित रहे विनोद प्रजापति, आकांक्षा प्रजापति,अरूण कुमार प्रजापति, राजाराम, राधेश्याम,गगन, दिनेश, रविन्द्र संघरक्षक, अमित, अनिल,नीरज, पूनम, ज्योति,प्रिति, विकास, पिंकी,आदि उपस्थित रहे।