हरिद्वार परिपाटी न्यूज़ संदीप कुमार सैनी
भगवानपुर । भगवानपुर में सिसौना गांव के मुख्य मार्ग पर पानी की समस्या से पूरा गांव परेशान था जिसको लेकर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने उप जिलाधिकारी भगवानपुर व एन एच के परियोजना अधिकारी प्रदीप गोसाई और लेखपाल को तत्काल प्रभाव से पानी की निकासी करवाई और जल्द ही पुलिया बनाने के निर्देश दिए। फिर मक्खनपुर व आर एन आई इण्टर कालेज के सामने जल भराव की समस्या जहां नाला कीऊजल्द ही सफाई कराई जायेगी और किशनपुर में एन एच हाईवे सर्विस रोड पर नाले का निर्माण जल्द ही कराया जायेगा। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने किया जितनी भी जलभराव की समस्या से निपटने के लिए रुपरेखा तैयार कर ली गई है। एन एच अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। सर्विस रोड पर उनकी लापरवाही के कारण जलभराव हो रहा है। उन्हें भी लताड़ लगाई गई। इस दौरान प्रदेश सचिव अभिषेक, हज्जी रिजवान, डॉक्टर गुलाम साबीर, साजिद आबाद अली, पूर्व प्रधान, आबीद प्रधान, सुशील कुमार, टिटू चौधरी, सलमान प्रधान, उस्मान अंसारी, निर्दोष कुमार, चंदू, अमित तलवार, सचिन कुमार, लियाकत, मुस्तफ़ा, काका, आंनद, आदि लोग मौजूद रहे