पीपीएन /सौरभ कुमार/ नई टिहरी – जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कलक्टेªट स्थित अपने कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विगत माह में विकासखण्ड जाखणीधार के ग्राम पिपोला में बादल फटने से हुई क्षति का आंकलन व स्टीमेंट तैयार करने के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता सिचाई को एक सप्ताह के भीतर उप जिलाधिकारी जाखणीधार की देख-रेख में स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये। साथ ही मनरेगा के माध्यम से भी कार्य करवाने हेतु जिला विकास अधिकारी से भी समन्वय करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि फेज वाईज कार्य किये जाए ताकि जरूरत पड़ने पर द्वितीय फेज में भी मनरेगा से कार्य करवाये जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध मैटरियल भी सदुपयोग में लाएं जायं।
बैठक में उप जिलाधिकारी जाखणीधार ने बताया गया कि ग्राम पिपोला के लगभग 35 से 40 परिवार जिन स्थानों पर निवासरत है उन आवासों के दोनों ओर दो गदेरे हैं। गदेरों से आवासों की सुरक्षा के मद्देनजर दोनों ओर 400-400 मीटर (कुल 800 मीटर) सुरक्षा दीवार लगायी जानी आवश्यक है।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी जाखणीधार रजा अब्बास अधिशासी अभियन्ता सिंचाई वृजेश कुमार सैनी आदि उपस्थित थे।