विक्रमजीत सिंह
परिपाटी न्यूज़ हरिद्वार
कंपनी के निकाले हुए श्रमिकों की नहीं हो रही कहीं भी सुनवाई परिवार को लेकर रोड पर रहने पर हुए मजबूर——-
पीपीएन हरिद्वार:—सत्यम ऑटो कॉम्पोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल हरिद्वार के श्रमिकों कंपनी के मुख्य द्वार पर 12 जुलाई 2021 पांचवा दिन भी धरना जारी रहा हालांकि श्रमिकों ने केबिनट मंत्री के आश्वासन के उपरांत धरना मुख्य द्वार से 15 मीटर पीछे कर दिया है कर्मचारी संघ सत्यम ऑटो के अध्यक्ष महिपल सिंह का कहेना कि कंपनी प्रबंधक ने वर्तमान स्थिति तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं कि और कंपनी प्रबंधक का यही आडियल रवैया रहा तो श्रमिक ओर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे कंपनी प्रबंधक और प्रशासन ने धरने पर बैठे हुए सभी श्रमिकों को बंधक बना रखा है धरने मे बैठे हुए श्रमिकों के समर्थन मे किसी भी संगठन या जनता को मिलने नहीं दिया जा रहा है ओर धरने मे खाद्य समग्री भी समय पर नहीं पहुंचने दिया जा रहा रहा है धरने मे श्रमिक अपने परिवर एवं बच्चों समेत बैठ रखे है बड़ा दुख का विषय है कि यदि श्रमिकों का परिवर श्रमिकों से मिलने के लिए आता है तो उनको मिलने या धरने स्थल तक जाने नहीं दिया जा रहा है जो कि मूल अधिकार का हनन है आज व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव चौधरी धरने में पहुंचकर समर्थन दिया ओर कहा कि जब तकश्रमिकों कि बहली नहीं कि जाती है तब तक श्रमिकों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहूंगा धरने में बैठे श्रमिक राहुल मनमोहन चन्दन अजीत पेटवाल प्रफुल्ल कुमार राजकुमार अंकित राठी रविंदर मोहित सैनी रंजू देवी कमला देवी विनीता मंजू चौहान रेखा रानी सुनीता पिंकी प्रिंस गोलू पीयूष आदि उपस्थित रहे।