राजवीर सिंह तोमर
परिपाटी न्यूज़ मीडिया ग्रुप
हरिपुरकलां पीपीएन। देहरादून, ग्राम सभा हरिपुर कला में मकर सक्रांति (खिचड़ी सक्रांद) उत्सव के उपलक्ष्य में योगेंद्र भट्ट जी की आवास में सभी स्वयंसेवकों द्वारा कार्यक्रम की जिम्मेदारी की रूपरेखा के बारे मे बैठक की गई, सभी ने अपने अपने सुझाव दिए और आगामी कार्यक्रम के सकारात्मक कार्य के लिए योजना तैयार की गई। बैठक में मनोज ज़ख्मोला जी, राजेश भारद्वाज जी, सुरेंद्र रयाल,धर्मेंद्र मोहन गवाडी जी, गोकुल डबराल जी, मोहित लखेड़ा जी, अशोक रयाल जी, एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे,