लक्सर के पंजाब नेशनल बैंक को सुरंग खोदकर लूटने का प्रयास

Spread the love

संवाददाता विजेंद्र सिंह सैनी

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) लक्सर के पंजाब नेशनल बैंक में बदमाशों ने एक सप्ताह में दूसरी बार बैंक की दीवार के पास सुरंग खोदकर लूट का असफल प्रयास किया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लक्सर पुलिस अधिकारियों ने बैंक की दीवार की मरम्मत कराकर घटना को छुपाने का प्रयास किया। किंतु बैंक अधिकारियों द्वारा पुलिस उच्चाधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद एसपी देहात भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी करने के बाद पुलिस को फटकार लगाते हुए घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। वही घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने लक्सर कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है।
नगर में हरिद्वार रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बराबर में सीमेंट व लकड़ी बारदाना की दुकान है। बताया गया है कि करीब 7 दिन पूर्व बदमाशों ने रात्रि में सीमेंट व्यापारी की तरफ से पंजाब नेशनल बैंक की दीवार तोड़ने का प्रयास किया, किंतु दीवार मजबूत होने की वजह से बदमाश दीवार तोड़ने में सफल नही हो सके। तथा उन्हे बैरंग ही लौटना पड़ा। सुबह ही बैंक कर्मचारियों ने उक्त मामले की सूचना लक्सर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीवार की मरम्मत कराई तथा बैंक कर्मियों को आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही बदमाशो को गिरफ्तार कर लेगे। पुलिस तो उक्त मामले में कोई कार्रवाई नही कर पाई, किंतु बदमाशों ने इसी बैंक में दूसरी बार लूट का असफल प्रयास कर पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। वही एसएसपी हरिद्वार ने उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए लक्सर कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी को लाइन हाजिर कर दिया है। तथा उनके स्थान पर रुड़की एसओजी प्रभारी प्रदीप चौहान को लक्सर भेजा गया है।