ग्राम विकास कार्य योजना (वी.डी.पी.) तैयार करने हेतु सर्व संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं ग्राम वासियों के साथ बैठक की गई।

Spread the love

PPN MEDIA/ SOURABH KUMAR/TEHRI :- मुख्य विकास अधिकारी नमामी बंसल द्वारा ने माननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी द्वारा चयनित सांसद आदर्श ग्राम बैराई गांव विकासखंड नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल की ग्राम विकास कार्य योजना (वी.डी.पी.) तैयार करने हेतु सर्व संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं ग्राम वासियों के साथ बैठक की गई। बैठक में उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श एवं चर्चा करते हुए पी.आर.ए (Participatory Rural Appraisal) कराया गया। ग्रामवासियों द्वारा ग्राम की विभिन्न समस्याओं यथा पेयजल, सडक, खाद्यान्न, विद्युत एवं मनरेगा कार्यों के संबंध अवगत कराया गया। ग्राम वासियों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करवाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे आगामी 1 सप्ताह के अंतर्गत ग्राम का भ्रमण करवाते हुए मुख्य समस्याओं का समाधान कर कार्ययोजना में सम्मिलित करते हुए विभागीय सांसद आदर्श ग्राम विकास कार्य योजना तैयार कर उपलब्ध कराएं। मुख्य विकास अधिकारी टिहरी द्वारा ग्राम वासियों को अवगत कराया गया की उनके ग्राम को सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया गया है। ग्राम में कृषि, उद्यानीकरण, बागवानी, पशुपालन, चारा विकास, मत्स्य एवं डेयरी विकास के साथ ही आजीविका संवर्धन एवं प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण के संबंध में ग्राम वासियों से चर्चा करने के उपरांत ग्रामवासियों से अनुरोध किया गया कि वह आगामी 1 सप्ताह में आपसी विचार विमर्श के उपरांत विभिन्न विभागों से ग्राम भ्रमण पर आए अधिकारियों को ग्राम की आवश्यकता से अवगत कराएं एवं सांसद आदर्श ग्राम के विकास में सहयोग प्रदान करें।

Leave a Comment