संवाददाता-नितिन कुमार/परिपाटी न्यूज़ मीडिया
बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़ ) उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में निकटवर्ती क्षेत्र नगीना कोतवाली के गाँव राजोपुर सादात में सुल्तान नाम का एक बकरा जिसकी गर्दन पर अल्लाह लिखा है, लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसे देखकर सभी लोग आश्चर्य चकित हैं परिपाटी न्यूज़ की बिजनौर टीम आज जिला बिजनौर के निकटवर्ती क्षेत्र नगीना कोतवाली के गाँव राजोपुर सादात में पंहूची जहाँ के निवासी देवेंद्र पुत्र समर सिंह के घर एक ऐसा अद्भुत बकरा देखने को मिला जिसकी गर्दन पर अल्लाह लिखा हुआ है! इस बात का खुलासा तब हुआ जब गाँव में ही रहने वाले मौलाना शरीफ अहमद को बुलाया गया ! मौलाना शरीफ अहमद ने खुलासा किया कि इस बकरे की गर्दन पर अल्लाह ही लिखा हुआ है परिपाटी न्यूज़ से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ये बकरा अल्लाह ने ही भेजा है नहीं तो दुनिया में लाखों करोड़ों बकरे और अन्य पशु होते हैं लेकिन ये बकरा सचमुच अल्लाह ने ही भेजा है ! और उधर परिपाटी न्यूज़ ने जब देवेंद्र सिंह से बात की उन्होंने बताया कि 2 वर्ष का प्रतीत होने वाला ये बकरा मात्र 18 महीने का है साथ ही उन्होंने बताया कि हमने इसे वचपन से पाला है और इसकी देख रेख हमने
अपने बच्चो की तरह की है अर्थात बकरे का भोजन तो घास फूस इत्यादि होता है लेकिन ये हमारे साथ रोटी भी खाता है ओर सुबह में दाना ,मक्का , वादाम , आदि भी खाता है और हमारे साथ चारपाई पर बैठता है और सोता है और घर मे हमारी तरह ही रहता है! आगे उन्होंने कहा कि मेरे माता -पिता इस बकरे का बहुत अच्छे से ध्यान रखते है! खैर जो भी है इस बकरे की वजह से थाना नगीना कोतवाली का ये गाँव राजोपुर सादात आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जैसे- जैसे लोगो को इसके बारे में पता चल रहा है लोग इसे देखने आ रहे हैं !