संवाददाता-योगेंद्र तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया
पीलीभीत पीपीएन। जिला पीलीभीत थाना बीसलपुर गांव महावा में किसान की जमीन से जेसीबी से खुदाई कर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से किए जा रहे मिट्टी के खनन को देखते हुए एसडीएम मौके पर जा धमके। एसडीएम ने दो ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम को भेजी
बीसलपुर के नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश मित्तल ने गांव महावा की एक जमीन से दुगीपुर बड़गवां में मित्तल कालोनी में मिट्टी डालने के लिए 1500 घन मीटर मिट्टी डालने के लिए 4 जून को 1500 घन मीटर मिट्टी का खनन किए जाने की अनुमति ली थी, लेकिन 2100 घन मीटर अधिक जेसीबी से मिट्टी का खनन किया गया। लेखपाल दीपक मौर्य व राजस्व निरीक्षक ने जांच में खनन अवैध पाते हुए अपनी रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपी। तहसीलदार ने कोतवाली पुलिस को पत्र भेजकर तत्काल खनन रोके जाने के निर्देश दिए, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार को एसडीएम राकेश गुप्ता राजस्व टीम के साथ जब मौके पर पहुंचे खेत में खनन करते समय दो ट्रैक्टर ट्रालियां एक जेसीबी को पकड़ा।
बीसलपुर के गांव महावा में 1500 घन मीटर मिट्टी का खनन किए जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन 2100 घन मीटर अधिक मिट्टी का खनन किया गया है। पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है। खनन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।