बहादराबाद: राष्ट्रीय इंटर कॉलेज रोहालकी के मैदान मे दुकान बनाने को लेकर हुआ विवाद प्रस्ताव स्थगित जयंत चौहान

Spread the love

परिपाटी न्यूज़ /परमेंद्र नारायण जिला क्राइम रिपोर्टर

पीपीएन/ बहादराबाद- राष्ट्रीय इंटर कॉलेज रोहालकी बहादराबाद का मामला प्रकाश में आया राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मे बच्चों के खेल कूद के मैदान को लेकर विवाद हो रहा है एक तरफ युवा शक्ति अपने खेलकूद के मैदान को बचाने में लगे हुए हैं और वहीं दूसरी तरफ कॉलेज के प्रबंधक जयंत चौहान व अन्य सदस्यों द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया था की यहां खाली पड़े मैदान में कुछ दुकानें निकाली जाए हालांकि प्रबंधक कमेटी के जितने भी सदस्य हैं उनके द्वारा कल यहां दुकानों का मुहूर्त भी कर दिया गया था लेकिन यही बात जब युवाओं को पता चली कि हमारे खेल के मैदान को घेरकर दुकाने निकाली जा रही है तो उन्होंने आज विद्यालय पहुंचकर हंगामा किया और उस हंगामे को देख कर राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के अध्यक्ष अनुज चौहान भी मौके पर पहुंचे और अध्यक्ष ने कहा कि यह युवाओं के लिए गलत हो रहा है इस खेल के मैदान मे हम कोई दुकान बनाने नहीं देंगे यह युवा शक्ति से जुड़ा खेल का मैदान है वहीं दूसरी तरफ जब परिपाटी न्यूज़ के संवादाता ने कॉलेज के प्रबंधक जयंत चौहान से बात करी तो उन्होंने बताया है कि अभी यह दुकान का मामला स्थगित किया जाता है और मैं युवा शक्ति के हित में बात करते हुए फिलहाल मैदान को खेल का मैदान ही रखा जाता है प्रबंधक ने यह कहा है कि अभी हमने 6 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है जब तक उस कमेटी के सदस्यों का निर्णय नहीं आ जाता तब तक यह मामला स्थगित किया जाता है