![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/01/ज्ज्ज्ज्ज-1-1024x81.jpg)
रिपोर्ट – जितेंद्र कुमार तोमर
परिपाटी न्यूज
ताजपुुुर बिजनौर (पीपीएन) आज राजा का ताजपुर में जिला पंचायत प्रत्याशी ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया ताजपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है जिसका उद्घाटन जिला पंचायत प्रत्याशी इमरान भैया ने फीता काटकर किया उन्होंने क्रिकेट मैच खेल कर क्रिकेट मैच का आगाज किया।
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Image-2021-01-11-at-3.06.21-PM-1024x512.jpeg)
कार्यकर्ताओं ने व खिलाड़ियों ने इमरान अहमद को मिठाई खिला कर स्वागत किया क्रिकेट खिलाड़ियों व दर्शकों ने उनका तालियां बजाकर स्वागत किया उनको इलेक्शन में जीत का आशीर्वाद भी दिया इस कार्यक्रम में उनके साथ डॉक्टर सरफराज डॉ जितेंद्र कुमार अतुल कुमार हाफिज शाहिद अजीम अहमद इकराम अहमद अमजद सिद्दीकी नूर हसन व अन्य कार्यकर्ता भी उनके साथ रहे