इण्टरनेशनल एसोसिएशन फाॅर हियूमेन वैल्यूज द्वारा कोविड-19 रिलिफ प्रोगराम…

Spread the love

PPNEWS/SOURABH KUMAR/नई टिहरी:- इण्टरनेशनल एसोसिएशन फाॅर हियूमेन वैल्यूज द्वारा कोविड-19 रिलिफ प्रोगराम के तहत उपलब्ध कराये गये चिकित्सा उपकरण एवं सुरक्षा किटें सांसद टिहरी गढ़वाल माला राज्यलक्ष्मी शाह द्वारा स्वास्थ्य विभाग को हैडओवर किया गया। आए0ए0एच0वी0 द्वारा उपलब्ध उपकरणों में 100 ऑक्सीमीटर, 100 डीजिटल थर्मामीटर, 100 आईसोलेशन गाऊन, 1000 हैण्ड ग्लब्स, 1000 एन-95 मास्क, 200 पी0पी0ई0 किट व 05 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर 10 लीटर के उपलब्ध कराये गये हैं। सांसद ने प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कोविड-19 सम्बन्धी उपलब्ध कराये गये सुरक्षा किटों/उपकरणों का वितरण इस प्रकार किया जाय कि इसका सही सदुपयोग हो सके। उन्होने कहा कि दूसरी लहर में जिस प्रकार जिला प्रशासन द्वारा किये गये कार्यो व अमजन के सहयोग उल्लेखनीय रखा है उसी प्रकार कोरोना की तीसरी सम्बावित लहर से लड़ने के लिए सभी को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा।

मौके पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी नमामी बंसल, आर्ट ऑफ लीविंग स्वामी विजयानन्द, स्वामी स्त्यचैतन्य, वेद व्यास गुलाटी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment