हरिद्वार परिपाटी न्यूज़/ परमिंदर नारायण जिला क्राइम रिपोर्टर
बहादराबाद। क्षेत्र के अतमलपुर बोंगला सड़क किनारे युवक की गला रेतकर हत्या कर शव को बाग के पास फेंक कर हत्यारे फरार हो गए शव मिलने से क्षेत्र में शनशनी फेल गयी मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि अतमलपुर बोंगला गांव के पास बाग के किनारे युवक का शव मिलने से क्षेत्र में शनशनी फेल गयी राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना मिली घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस,एएसपी, सीओ,थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पर पहुँचकर घटना का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोसमास्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। सूत्रों से पता चला है कि रोहित सैनी पुत्र पवन सैनी 22 वर्ष निवासी इब्राहिमपुर देहरादून में काम करता था कल सोमवार को दोपहर में ठेकेदार से 11 हजार रुपये लेकर आया था लेकिन यह अपने घर नही आया यह बहादराबाद चला गया रोहित के परिजन कल से रोहित की तलाश कर रहे थे लेकिन परिजनों को क्या पता था कि रोहित के साथ ऐसी घटना घट जाएगी रोहित के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है वही बहदराबाद थानाध्यक्ष संजीव थपिलयाल ने बताया कि शव की शिनाख्त रोहित सैनी पुत्र पवन सैनी, 22 वर्ष निवासी इब्राहिमपुर के रूप में हुई है परिजनों को सूचना दे दी गयी है परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सॉफ दिया पुलिस युवक की हत्या के साक्ष्य जुटाने में लगई।