मुख्य अतिथि एस.पी.सिंह इंजीनियर

Spread the love

रिपोर्ट बिजेंद्र सिंह सैनी

हरिद्वार ( परिपाटी न्यूज़ )ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कोटा मुराद नगर व पिरान कलियर के मध्य खेला गया। कलियर की टीम ने इस खिताब को जीतकर अपने नाम किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 2017 में कांग्रेस के ज्वालापुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे एस.पी. सिंह इंजीनियर उपाध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा विशिष्ट अतिथि बालेश्वर सिंह प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड एवं कलियर शरीफ में गद्दीनशीन अलीशाह मियां जी थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री एस.पी.सिंह इंजीनियर ने कहा कि युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का ग्रामीण स्तर पर आयोजन सराहनीय है।इसी तरह की ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतियोगिताओं से निकलकर बहुत बड़े-बड़े खिलाड़ी देश में बने हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की इस प्रतियोगिता से भी निकल कर बहुत सारी प्रतिभाएं आगे आएंगे और देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने टीमों के प्रोत्साहन के लिए ₹5100/- के पुरस्कार(नगद) की घोषणा भी की। उन्होंने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा भव्य आयोजन और दर्शकों में इतना उत्साह ग्रामीण क्षेत्रों में पहली बार देखने को मिला है, जिसके लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं और निश्चित तौर पर इस तरह की प्रतियोगिताओँ से ग्रामीण अंचल में छुपी प्रतिभाओँँ को आगे लाने में सफलता मिलेगी।
20 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में कुल 32 पंचायत की टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मुकाबले में कलियर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और कोटे की टीम से कड़े मुकाबले में जीत हासिल की।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एस.पी.सिंह इंजीनियर उपाध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी व विशिष्ठ अतिथि सहित हजारों की संख्या में खेलप्रेमी एवं ग्रामीणों ने प्रतियोगिता का आनंद उठाया।