आज “एक वृक्ष-एक जिंदगी” अभियान स्व. इंदिरा हृदयेश जी को समर्पित : राजपाल खरोला

Spread the love

रिपोर्ट सौरभ कुमार/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया ऋषिकेश

ऋषिकेश पीपीएन। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की “एक वृक्ष-एक जिंदगी” अभियान आज लगातार 15 वे दिन भी जारी रहा । खरोला ने बताया की यह कार्यक्रम उन्होंने सिर्फ 1 सप्ताह के लिए चलाया था

लेकिन लोगों के मिल रहे प्यार और स्नेह से यह कार्यक्रम आज 15 वे दिन भी जारी रहा इस कार्यक्रम के माध्यम से उन सभी लोगों के परिवार के पास जाने का अवसर मिल रहा है जो कोरोनाकाल के इस दौर में इस लोक को छोड़ कर चले गए जब कोई भी उनके पास नहीं जा पा रहा था उस दौर में जो लोग अपने आप को अकेला असहाय है महसूस कर रहे थे

अब उनके घर तक जाना व अपनों की स्मृति में एक पौधा उनके घर पर लगाना उन्हें ढांढस बढ़ाने के साथ हिम्मत देने का भी एक सरल माध्यम है ।


खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के माध्यम से वह हर उस घर में जा पा रहे हैं जो लोग अपने आप को अकेला महसूस कर रहे हैं जैसे-जैसे सूचनाएं प्राप्त हो रही है वैसे वैसे यह कार्यक्रम आगे बढ़ता जा रहा है ।


श्री खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की आज इस अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और नेता प्रतिपक्ष स्व. इंदिरा हृदयेश जी की स्मृति में एक पौधा लगाया तत्पश्चात वे छिददरवाला, चक जोगीवाला, जोगीवाला माफी, साहब नगर, के आंशिक क्षेत्रों में गये व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वर्गीय जयपाल जाटव, तेग सिंह राणा, ज्ञाना देवी पवार, इंदर सिंह जी, रामलता देवी, विमला देवी, भरत सिंह राणा, महेश्वर लिंबू, मुरलीधर चमोली, श्याम सिंह, कालू राम, अंचल गुप्ता आदि लोगों के घर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर सभी के घरों में एक पौधा रोकने का कार्य किया ।जो भी व्यक्ति किसी के गुजरने की जानकारी उन तक पहुंचा रहा है वह उनके घर तक एक पौधा लेकर के जा रहे हैं इसलिए सभी से अनुरोध भी है कि कृपया मुझ तक इस तरह की सूचनाएं पहुंचाने का जो भी लोग कर रहे हैं उनके लिए मैं धन्यवाद प्रेषित करता हूं और बाकी सभी लोगों से यह अनुरोध करता हूं कि इस तरह की जानकारियां मुझे लगातार देते रहें जिससे कि मैं हर उस व्यक्ति के घर तक जा सकूं जो व्यक्ति अपने परिवार के किसी नजदीकी व्यक्ति को खो चुका है और मायूस होकर अपने घर पर बैठा है मैं हर उस व्यक्ति के घर जाकर के उसे हिम्मत और हौसला देने का एक प्रयास कर रहा हूं और आगे भी यह प्रयास जारी रखना चाहता हूं।


इस अभियान में उनके साथ में गोकुल रमोला, रवि राणा, अमन पोखरियाल, मनोज पवार, धन बहादुर, आदि मौजूद रहे ।

Leave a Comment