आईएमए देहरादून से पास आउट होकर सेना मे बने अफसर ने औरंगाबाद गांव का नाम किया रोशन

Spread the love

हरिद्वार परिपाटी न्यूज़ /जिला क्राइम रिपोर्टर परमेंद्र नारायण

रोशनाबाद। उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से पास आउट होकर लेफ्टिनेंट आदर्श चौहान ने मद्रास इंजीनियरिंग कोर में कमीशन प्राप्त किया।
निवासी ग्राम आन्नेकी, पोस्ट औरंगाबाद, जिला हरिद्वार
पिता श्रवण कुमार चौहान रेल कॉच फैक्टरी, कपूरथला (पंजाब) में कार्यरत
माता_ सुशीला चौहानगृहणी बड़ी बहन _ आकांक्षा चौहान
पंतनगर यूनिवर्सिटी में MSc agriculture me अध्ययनरत
2017 में NDA में सलेक्शन हुआ।
तीन वर्ष NDA खड़कवासला (पुणे) में प्रशिक्षण प्राप्त किया,
उसके बाद इंडियन मिलिट्री अकादमी IMA देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त कर आज सेना की मद्रास इंजीनियरिंग कोर में कमीशन प्राप्त किया। हालांकि उत्तराखंड ने भी शीर्ष में जगह बनाई है।