ग्राम घिससुपुरा में हुई आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक जिसमें कई मुद्दों को लेकर हुई चर्चा ।

Spread the love

रिपोर्ट सुमित सैनी परिपाटी न्यूज़

ग्राम घिससुपुरा में हुई आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक

हरिद्वार PPN । आज 11 जून को आम आदमी पार्टी हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की एक समीक्षा बैठक ग्राम घिससुपुरा के क्रिसेंट मॉडर्न अकेडमी में हुई । बैठक की अध्यक्षता हरिद्वार जॉन प्रभारी सुनील लोहिया जी ने की । बैठक में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के संगठन की समीक्षा की गई और भविष्य के कार्यक्रमो की रूपरेखा पर चर्चा की गई । बैठक में सुनील लोहिया जी के अतिरिक्त जिला संगठन मंत्री नवीन मार्या, विधानसभा संगठन मंत्री अम्बरीष गिरी, सह संगठन मंत्री डॉ जातिराम, पूर्व विधानसभा प्रभारी यशपाल चौहान, युवा नेता संजू नारंग, शोशल मीडिया प्रभारी डॉ अंकुर बागड़ी, सोमवीर सिंह, रजनीश यादव, रब्बानी, सुलेमान, खालिद हुसैन, मो. मुजफ्फर, मुस्तफा, आजाद, नरेश, मोतिन, तनवीर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।