जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कश्यप दल फाउंडेशन द्वारा भोजन वितरण कार्यक्रम ……

Spread the love

हरिद्वार: पीपीएन।। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने बृहस्पतिवार को कश्यप दल फाउण्डेशन द्वारा कश्यप घाट, ऋषिकुल, हरिद्वार में जरूरतमन्दों को भोजन वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मां गंगा को भोग लगाकर भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कश्यप दल फाउण्डेशन द्वारा मानव हित में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि इस फाउण्डेशन ने लाॅक डाउन के दौरान भी जरूरतमन्दों को भोजन मुहैयाकर पुण्य का कार्य किया है तथा आगे भी फाउण्डेशन का यह प्रयास निरन्तर चलता रहेगा। उन्होंने कश्यप दल फाउण्डेशन को सुझाव दिया कि वे इसके अलावा अन्य जन-कल्याणकारी कार्यों में भी अपना रचनात्मक सहयोग प्रदान करे ताकि समाज में परोपकार की भावना का अधिक से अधिक विकास हो सके। उन्होेने कहा कि टीम भावना से अगर कोई कार्य किया जाता है, तो उसका परिणाम अच्छा ही होता है।


जिलाधिकारी ने इस मौके पर स्व0 हरवीर सिंह जयनर के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।
इस अवसर पर कश्यप दल फाउण्डेशन के अध्यक्ष अरूण कश्यप, महामंत्री सोनू कश्यप सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट। जतिन शर्मा/परिपाटी न्यूज मीडिया
…………………..

Leave a Comment