सवांददाता सुमित सैनी परिपाटी न्यूज़
देहरादून विजिलेंस की टीम ने पिरान कलियर दरगाह के प्रबंधक हारून अली को दरगाह के सुपर वाइजर से दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। कुछ दिन पहले ही दरगाह प्रबंधक ने दरगाह के सफाई सुपर वाइजर को हटा दिया था। सुपर वाइजर की दोबारा बहाली की एवज में दरगाह प्रबंधक ने सुपर वाइजर से डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें तय किया गया रकम छह किस्तों में दी जाएगी।दरगाह कार्यालय में मंगलवार की शाम को सुपर वाइजर से दस हजार रुपए लेते हुए प्रबंधक को विजिलेंस की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। प्रबंधक से बंद कमरे में पूछताछ की जा रही है। दरगाह प्रबंधक हारून अली को उनके पद पर एक साल हो गया है। तभी से वो आए दिन दरगाह से जुड़े हर मामलों में विवादों में रहे हैं।