संवाददाता-हर्षित भारद्वाज/परिपाटी न्यूज मीडिया
चांदपुर,बिजनौर पीपीएन। चांदपुर से बिजनौर जाने की हाईवे रोड इस समय सबसे बुरी हालत में हो चुकी है चांदपुर नगर में बिजनौर रोड इस समय जलभराव बड़े-बड़े गड्ढों का शिकार हो रही हैं। और रोड पर स्थित नाले प्रशासन की कमी से उफन रहे है। चांदपुर में बिजनौर से आने जाने वाले लोगों व रोड पर आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है
जिसकी वजह से रोड पर जाम हो रहा है तथा लोगों को गंदे पानी व गंदगी में यात्रा करनी पड़ रही है उधर आपको बता दें कि प्रशासन द्वारा चांदपुर नगर में साफ-सफाई का आदेश दिया गया था परंतु इस रोड को देखकर सारी साफ-सफाई के आदेश सिर्फ कागजी हाथी सावित पड़ते हैं आपको बता दें की बिजनौर रोड
पर स्थित रेलवे फाटक से लेकर चांदपुर थाना तक तो रोड पूरी तरह गड्ढे में आ गई है एल॰आई॰सी॰ ऑफिस के सामने तो रोड की जगह तलाव ही नजर आता है नगर में अभी तक एक या दो बार बारिश से सड़कों का यह हाल है तो “मानसून के आने पर नगर में साफ सफाई की क्या व्यवस्था बनेगी” यह एक सवाल बन जाता है।
बिजनौर रोड चांदपुर नगर की दिन-रात चलने वाली सबसे बड़ी रोड है जिस पर वाहनों का सिलसिला रात में भी नहीं थमता ऐसे में रोड पर इस प्रकार की अव्यवस्था सड़कों पर हादसे को बढ़ावा दे रही है।