हरिद्वार परिपाटी न्यूज़ परमिंदर नारायण
रोशनाबाद, औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल आईटीसी के समीप स्थित श्मशान घाट मेंं लगा हैण्डपंप विगत कई सालों से बंद पड़ा है। जिससे यहां शवदाह के समय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।नदी भी सूख गयी है। इसलिए लोगों को क्रियाकलाप के लिए आसपास की फैक्ट्रियों से पानी मांगना पड़ता है और फिर यहां से पानी ले जाकर काम चलाते हैं। ज्ञातव्य है कि इस श्मशान घाट का विकास करने ने का कोई नाम नहीं ले रहा था। शासन की ओर से
जिसमें शेड, चबूतरे और बाउण्ड्रीबाल तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था करना शामिल था। लेकिन बाद में उसका निर्णय ठंडे बस्ते में चला गया। यहां बिना बाउण्ड्रीवाल और सुरक्षा के पर्यावरण संरक्षण के नाम पर कुछ पौधे रोपे गए थे रखरखाव बिना उनका भी कहीं पता नहीं है। वर्षों पहले लोगों की मांग पर यहां ब्लॉक बहादराबाद तथा जनसहयोग से एक हैण्डपंप स्थापित किया गया था, वही अभी तक लगा हुआ है। उसका जल स्तर घट जाने से पिछले कई सालों से वह बिगड़ा पड़ा है। ब्लॉक बहादराबाद सेक्रेटरी की शिकायतों के बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य रोशन लाल ने बताया कि परिजनों के अंतिम संस्कार के समय पानी न मिलने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत हरिद्वार ने श्मशान घाट रावली महदूद में नए हैंडपंप का उद्घाटन किया।