बीoएसoपीo युवा नेता वरुण गुर्जर ने दौड़ प्रतियोगिता का फीता काटकर किया शुभारंभ

Spread the love

रिपोर्ट ‌- हरिराज सिंह

जलीलपुर बिजनौर (पीपीएन) उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के विकासखंड जलीलपुर के जिला पंचायत सदस्य के वार्ड -2 के भावी उम्मीदवार बीएसपी युवा नेता वरुण गुर्जर ने महमदपुर गाँव में दौड़ प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वरुण गुर्जर ने बताया कि आज का युवा देश का भविष्य है । युवा ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेकर ही आगे बढ़ता है और अपना ,अपने माता-पिता का, अपने गांव का व अपने गुरुओं का नाम रोशन करता है। युवाओं को इस मशाल को जलाकर रखना चाहिए ताकि यह मशाल उन्हें सफलता का मार्ग दिखाएं ऐसा सुनकर सभी युवा काफी प्रेरित हुए। प्रतियोगिता को कराने वाले कमेटी अध्यक्ष नीतीश कुमार महमदपुर प्रदुम बेगमपुर ,आदर्श कुमार महमदपुर रहे।
इस प्रतियोगिता में 3 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पुलकित कुमार इब्राहिमपुर, द्वितीय स्थान मोहित कुमार हसनपुर और तृतीय स्थान कमल कुमार झाल ने प्राप्त किया तथा सोलह सौ मीटर की दौड़ में संतराम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment