डकैती की घटना में शामिल 3 पुलिसकर्मियों सहित 7 अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

डकैती की घटना में शामिल 3 पुलिसकर्मियों सहित 7 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) थाना प्रेमनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ हुई डकैती में शामिल 3 पुलिस कर्मियों सहित 7 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी हो कि कल रविवार को शिकायतकर्ता यशपाल सिंह असवाल पुत्र अमर सिंह असवाल निवासी आदर्श ग्राम, ऋषिकेश द्वारा थाना प्रेमनगर में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह प्रॉपर्टी का कार्य करते हैं तथा कुछ समय पूर्व उनकी मुलाकात कुंदन नेगी निवासी चमोली से हुई थी, जिसके द्वारा उन्हें बताया गया था कि उनके परिचित राजेश रावत, राजेश चौहान, तथा राजकुमार चौहान, जो मोरी उत्तरकाशी के रहने वाले हैं, उनके पास लगभग 20 हजार डॉलर रखे हुए हैं, जिन्हें उसे कम दाम बदलवाना है। उक्त व्यक्ति द्वारा उन्हें विश्वास में लेते हुए उक्त डॉलर का सौदा करीब आठ

लाख रुपए में तय हुआ था,जिस पर शिकायतकर्ता बीती 31 जनवरी को कुंदन नेगी के कहने पर वह डॉलर का सौदा करने 07 लाख 50 हज़ार की रकम लेकर बालाजी मंदिर झाझरा के पास पहुचे, जहाँ उन्हें राजेश रावत, राजेश चौहान, राजकुमार चौहान तथा एक अन्य व्यक्ति हसीन उर्फ अन्ना मिला, इस बीच आपस में बात करने के दौरान अचानक वहां दो व्यक्ति आ गए, जो अपने आप को पुलिस वाला बता रहे थे तथा उनमें से एक व्यक्ति वर्दी में तथा एक सादे वस्त्र में था,उनके द्वारा उन्हें डरा धमका कर उनके पास रखा रुपए का बैग छीन लिया तथा उनके साथ मारपीट और गली गलौच करते हुए उन्हें वहां से भगा दिया। इस दौरान उक्त व्यक्तियों द्वारा उन्हें उक्त पैसों में से ढाई लाख रुपए वापस दिए गए। उक्त को गंभीरता से देखते हुए एसएसपी अजय सिंह द्वारा उक्त घटना में शामिल अभियुक्तों के जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु पुलिस टीम गठित की गई।गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो तथा सर्विलांस के माध्यम से युक्त के संबंध में जानकारियां एकत्रित की गई तथा घटना में शामिल पुलिसकर्मियों सहित सात अभियुक्तों 1.अब्दुल रहमान (उम्र34) पुत्र हसरत अली निवासी जलालपुर पोस्ट टोडा कल्याणपुर थाना रूड़की हरिद्वार, हाल तैनाती-आईआरबी सेकेंड झाझरा प्रेमनगर देहरादून,2.सालम(उम्र32)पुत्र जाकिर हुसैननिवासी- डोबरी थाना-सहसपुर देहरादून। हाल तैनाती-आईआरबी सेकेंडझाझरा प्रेमनगर देहरादून, 3.इकरार(उम्र43)पुत्र अहकाम अली निवासी नैहनपुर लक्सर हरिद्वार,हाल तैनाती थाना प्रेमनगर देहरादून, 4. राजकुमार (उम्र35)पुत्र जबर सिंह निवासी जोटाड़ी पोस्ट टीकोची थाना मोरी उत्तरकाशी,5.राजेश रावत(उम्र40)पुत्र गब्बर सिंह निवासी माकुड़ी पोस्ट टिकोची थाना मोरी उत्तरकाशी, 6.कुंदन सिंह नेगी (उम्र45) पुत्र अमर सिंह नेगी निवासी सुतौ ल थाना नंदा नगर चमोली,7.राजेश कुमार चौहान (59)पुत्र धूमी चंद्र चौहान निवासी कांडा तहसील अरहाल थाना रोहड़ू जिला शिमला,को हिरासत में लिया है। उक्त अभियुक्तों के पास से दो लाख तीस हजार रुपए नगद व 500 डॉलर(100 डॉलर के 5 नोट) बरामद हुए है,इसके साथ ही घटना में शामिल 2 अन्य अभियुक्तों के नाम सामने आए जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई है। उक्त घटना को देखते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने कहा है कि पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले व अपराध करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा जो अपराध करेगा उसे जेल जाना पड़ेगा।