पानी की आपूर्ति को लेकर गांव वालों के किया विरोध, सहायक अभियंता ने मानी शर्ते

Spread the love

रिपोर्ट – राहुल तोमर/परिपाटी न्यूज मीडिया देहरादून

देहरादून(परिपाटी न्यूज)। खबर जिला देहरादून के गांव रायपुर खादर से है जहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को देहरादून में पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर शासन स्तर से तैयारियां तेज हो गई हैं।दिनांक 19 जनवरी 2025 को पानी के प्रबंध के लिए रायपुर खादर के ट्यूबवेल से जाने वाले पानी के पाईप में से जोड़ कर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में ले रहे थे।

जिसका विरोध गांव वालों ने किया और काम को वही रुकवा दिया। गांव वालों ने मौके पर नीरज शर्मा अवर अभियंता(JE) जल संस्थान को भी बुलाया। तथा समस्त परेशानी से अवगत कराया।

जिसके बाद अवर अभियंता ने सभी की समस्या को समझते हुए वहां से चले गए। उन्होंने अपने अधिकारी सहायक अभियंता को सूचित किया कि इस पाईप लाईन का गांव के लोग विरोध कर रहे है। दिनांक 20 जनवरी 2025 को एक बैठक रमेशचंद्र नेगी(समाज सेवी) के घर पर रखी गई। जिसमें जगदीश पंवार सहायक अभियंता जल संस्थान व गांववासियों को बुलाया गया।

गांव वालों ने अपनी समस्त परेशानियों को बताया और कहा कि इतनी शिकायतों के बाद भी आप या आपके कर्मचारी ना तो यहां आपके देखते है और ना ही कोई सुधार करवाते है। जगह जगह पर पानी की लाइन टूटी पड़ी है। उन पर आप किसी का ध्यान नहीं है। और इस काम के लिए आप सभी तुरंत आ गए। जिस पर सहायक अभियंता(SDO) ने सभी को आश्वस्त करते हुए यह कहा कि ये पाइपलाइन वैकल्पिक तौर पर जोड़ी जा रही है। यदि आपको इस दौरान पानी की कोई दिक्कत आती है तो टैंकर द्वारा पानी की व्यवस्था कराई जाएगी।

सहायक अभियंता द्वारा लिखित रूप में दिया गया कि जिस वैकल्पिक जल की व्यवस्था वह 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए कर रहे है उनको 14 फरवरी 2025 को पूर्ण रूप से बंद कर देंगे। इस बैठक में दुर्गा प्रसाद चमोली, राजेंद्र सिंधवाल, जगन्नाथ, रमेशचंद्र नेगी, के0एस0 राणा, अनिल चौहान, शशि नौटियाल, राजेंद्र सिंह खत्री, नारायण सिंह पंवार, पंचम सिंह पंवार, मुकेश नेगी आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *