सहदेवपुर में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं निःशुल्क दवाइयां वितरण शिविर का किया आयोजन

Spread the love

रिपोर्ट- विजेन्द्र सिंह सैनी

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज़) बहादराबाद अरोमा हेल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पतंजलि की ओर से सहदेवपुर शाहबाजपुर गांव में मंगलवार को एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया शिविर में परामर्श के साथ साथ निःशुल्क दवाइयां भी दी गई शिविर प्रातः 10बजे से प्रारम्भ हुआ और दोपहर 2बजे तक चला इस शिविर में लगभग 145से भी भी अधिक मरीजों ने लाभ उठाया स्वास्थ्य शिविर में डॉ श्रीयांश सैनी व ग्राम पंचायत सदस्य सचिन बर्मन ने फिता काटकर शुभारंभ किया डॉ श्रेयांश सैनी ने मरीजों को बताया की शारीरिक रूप से अगर फिट नहीं है तो शुगर का खतरा बढ़ सकता है ऐसे में जीवन शैली में बदलाव बेहद जरूरी है ग्राम पंचायत सदस्य सचिन बर्मन ने बताया की आज हमारे गांव सहदेवपुर में जो निशुल्क कैंप लगाया गया उसमें

ग्रामीणों ने बहुत अच्छा लाभ उठाया और डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया कि इस तरह कैंप हमारे यहा लगता रहना चाहिए मंगलवार को लगे शिविर में महिला रोग, नाक कान गला, जनरल मेडिसिन, सर्जन विशेषज्ञो ने मरीजों का चेकअप किया चेकअप के बाद डॉक्टर ने फ्री में दवाई दी साथ ही मरीज से भीष्म सर्दी के दौरान सतर्कता बरतने की भी अपील की ओर सचिन बर्मन ने ग्रामीणों से हॉस्पिटल की ओर से बाटी जा रही निशुल्क दावाओ का लाभ लेने को कहा मिनाक्षी, प्रदीप, शिवानी, विनीत, रूबी,कमलेश, सुरेश, पूनम, चंपा, निशा, आदि ने निशुल्क कैंप का लाभ उठाया ,,इस मौके पर डॉ श्रेयांश सैनी, डॉ मोहन कुमार, डॉक्टर खुशबू कश्यप, डॉक्टर सुधीर सैनी, गजेंद्र , अरुण कुमार,प्रवेश कुमार, आदिति, रिया सैनी ,अंकित मौजूद रहे।