यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 07 वाहन चालको के विरुद्ध की गयी चालानी कार्यवाही

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा भोगपुर रोड (बिडलना पुल) पर स्टंट कर रहे तीन बाइकर्स के खिलाफ 3 घंटे के अंदर कार्रवाई कर तीन बाइकों को शीज किया गया तथा मोडिफाएड साइलेंसर का प्रयोग कर रहे 01 वाहन को शीज किया गया व यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 07 वाहन चालको के विरुद्ध की गयी चालानी कार्यवाही, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के आदेश व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/पैंथर के निर्देशन मे जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत यातायात के नियमो का

उल्लंघन करने वाले व शराब पीकर वाहन चालको एवं होटल/ढाबो मे शराब पिलाने वाले संचालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के अनुपालन में आज दिनांक 12.01.2025 को थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत वाहनो की सघन चैकिंग की गई तथा भोगपुर थानो रोड पर विडालना पुल पर स्टंट कर रहे तीन बाइकर्स के विरुद्ध तीन घंटे के अंदर कार्रवाई कर तीन बाइकों को शीज किया गया तथा एक वाहन को मोडिफाइड साइलेंसर के प्रयोग में शीज किया गयाचालान विवरण MV Act के अंतर्गत ,04 वाहन शीज 3 चालान से 2000 रुपये* सयोंजन शुल्क, 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत *कुल 03 चालान से 1250 रुपए* संयोजन शुल्क, कुल सात वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई एवं होटल/ ढाबा संचालको को शराब न पिलाने के सम्बन्ध मे निर्देश दिए गए एवं कडाई से पालन करने हेतु अवगत कराया गया व सडक किनारे खडे ठेली, फड फेरी वालों की चैकिंग की गई, तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 03 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी।