थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा भारी मात्रा 17.43 gm अवैध स्मैक बरामद कर 01 शातिर स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के विजन “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” को सफल व सार्थक बनाये जाने के क्रम मे उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम व नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु प्रचलित अभियान के अन्तर्गत प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के दिशा-निर्देश तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन मे थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों को

चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही/अंकुश लगाए जाने हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। उपरोक्त अनुक्रम मे थाना रानीपोखरी पर प्राप्त सूचना पर गठित टीम द्वारा स्थानीय/निजी सूचना तन्त्र को सक्रिय कर उच्चस्तरीय सुरागरसी करते हुए प्रभावी चैकिंग कर दिनांक 05.01.2025 को गुजराडा मोड रानी पोखरी पर संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गयी, तो दौरान चेकिंग कमलेश ठाकुर उर्फ गजनी पुत्र स्व0 चक्र बहादुर निवासी चंद्रभागा ऋषिकेश उम्र 28 वर्ष को 17.43 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त, अभियुक्त कमलेश ठाकुर उर्फ गजनी पुत्र स्व0 चक्र बहादुर निवासी चंद्रभागा ऋषिकेश उम्र 28 वर्ष, बरामदगी ,01- अवैध स्मैक- 17.43 ग्राम, आपराधिक इतिहास, मु0अ0सं0 72/2016 धारा 325//452/504/506 भादवि थाना मुनिकीरेती टिहरी गढवाल। मु0अ0सं0 166/2018 धारा 8/20/60 NDPS ACT थाना रायवाला जनपद देहरादून।मु0अ0सं0 179/2020 धारा 380/457/411 भादवि थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून। मु0अ0सं0 409/2022 धारा 147/148/149/326/307/506 भादवि थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून। मु0अ0सं0 03/2025 धारा 8/21/29 NDPS ACT थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून। पुलिस टीम कोतवाली डोईवाला, अ0उ0नि0 विजेंद्र सिंह, का0 1684 करमजीत सिंह, कानि0 623 शशिकांत, उक्त सन्दर्भ में थाना रानीपोखरी पर अभियुक्त के विरुद्ध *मु.अ.स.-03/25 धारा -8/21/29 NDPS ACT बनाम -कमलेश ठाकुर पंजीकृत किया गया, अभियुक्त को नियमानुसार मा.न्यायालय पेश किया जा रहा है । अभियुक्त पूर्व में भी थाना रायवाला, ऋषिकेश व थाना मुनिकीरेती से भी जेल जा चुका है जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।