गंगोत्री विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज बापूग्राम में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया

Spread the love

गंगोत्री विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज बापूग्राम में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया

रिपोर्ट- अमित सैनी/ऋषिकेश

ऋषिकेश (परिपाटी न्यूज) राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ पीएम राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश के साथ दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के दूसरे दिन गंगोत्री विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज बापूग्राम में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया तथा द्वितीय बौद्धिक सत्र में साहित्यकार शिक्षाविद् बंशीधर पोखरियाल ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना बच्चों में सहभागिता , सौहार्द ,स्नेह प्रेम तथा अखंडता में एकता की भावना सिखाती हैं। कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह

रावत ने कहा कि समूह में रहकर आपसी सहयोग से राष्ट्र की विकास कार्यों को कराने का माध्यम है राष्ट्रीय सेवा योजना। नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता आचार्य मनुश्री ने कहा कि आपसी भेद – भाव , जातिवाद ,

क्षेत्रवाद भुला कर एकता में पिरोने का माध्यम है राष्ट्रीय सेवा योजना। इस अवसर पर श्रीमती माधुरी रावत, प्रवेश पोखरियाल , नंदनी बड़थ्वाल,आर्यन , ओम बिष्ट , सागर , कुणाल ,कंचन , प्रतिभा , कशिश आदि उपस्थित रहे ।