रिपोर्ट सुमित सैनी / पिरन कलियर
पिरान कलियर शरीफ़
एक धर्मनगरी के नाम से अलग पहचान बनाने हुए है। यहां पर देश विदेशों से तमाम जायरीन अपनी मन्नत मुरादे लेकर दरगाहों पर आते हैं।लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों की वज़ह से यहां पर नशे का कारोबार बहुत बड़ी मात्रा में हो रहा है।जिस को कुछ बाहरी व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है । काफी समय से ये व्यक्ति पिरान कलियर में आकर बस गए हैं। जो अब पिरान कलियर के मूल निवासियों से भी ज़्यादा ऊपर की ज़िन्दगी नशे का कारोबार करके पिरान कलियर में व्यतीत कर रहे हैं। यहां पर स्मैक से लेकर चरस गांजा तक बाड़ी आसानी से ये कारोबारी उपलब्ध करा देते हैं। इस तरह का गैर कानूनी काम करते हुए इनको किसी भी किस्म का कोई डर नहीं है ये लोग अपने नशे के कारोबार को अच्छी तरह से पिरान कलियर में सक्षम हो गए हैं
पिरान कलियर में नशे का कारोबार चरम सीमा पर पहुंच गया है।जिसका आज एक अनोखा रूप देखने को उस वक्त मिला जब स्मैक का कारोबार कर रहे एक परिवार को कुछ पड़ोसियों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया पड़ोसियों द्वारा वहां पर स्मैक बेचने के लिए मना करने पर स्मैक बेचने वाले परिवार ने उल्टा समझाने वालों के साथ मारपीट की और उन्हीं के साथ गाली गलौज की और बोले कि जो मर्ज़ी कर लो स्मैक का कारोबार बंद नहीं करेंगे समझाने वाले चोट और गाली खाकर सीधे थाना पिरान कलियर पहुंच कर उन स्मैक बेचने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।अब देखना ये है कि थाना पिरान कलियर से इन स्मैक बेचने वालों के खिलाफ क्या कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।