संवाददाता-जोगेंद्र तोमर/परिपाटी न्यूज मीडिया
पीलीभीत पीपीएन। शराब के नशे में आज एक भाई ही अपने भाई का दुश्मन बन बैठा। देर रात शराब के नशे में चूर होकर छोटे भाई ने बड़े भाई की फावड़े से गर्दन काट कर हत्या कर दी। गर्दन का काफी हिस्सा कट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गुड्डू ने खुद को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। देर रात तक हंगामा चलता रहा।
कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदौई में एक ही मकान में दो भाई रफीक और गुड्डू रहते हैं। उन के वालिद का नाम नबी जान हैं। दोनों ही भाई मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बताते हैं कि बड़े भाई रफीक को शराब की लत है और वह अक्सर शराब पीकर हंगामा करता है।
आज देर रात भी वह शराब पीकर आया और हंगामा करने लगा। पहले गुड्डू ने उसे चुपचाप घर में बैठने और शराब पीकर गाली गलौज ना करने कहा। इससे रफीक और आग बबूला हो उठा और अपने भाई से गाली गलौज व मारपीट करने लगा। काफी देर तक परिवार के लोग भी दोनों को समझाने का प्रयास करते रहे। आखिरकार दोनों में जमकर मारपीट होने लगी।
गुस्से में गुड्डू घर के अंदर से फावड़ा ले आया और उसने ताबड़तोड़ कई प्रहार अपने भाई रफीक की गर्दन पर कर दिए। फावड़े में काफी धार थी जिसकी वजह से रफीक की काफी गर्दन कट गई और कुछ देर मौके पर ही तड़पने के बाद उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव चंदौई में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही गुड्डू खुद पुलिस के पास पहुंच गया और उसने आत्मसमर्पण कर दिया।
देर रात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रफीक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस का कहना है की तहरीर मिलते ही घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। पुलिस का यह भी कहना है दोनों भाइयों में पैसों के लेनदेन को लेकर भी मतभेद चल रहा था। गुड़ु को हिरासत में ले लिया गया है फिलहाल इस घटना से काफी सनसनी है।